Friday, July 3, 2015

{ ९२० } {April 2015}





अब कहीं और कोई शरारत हो न जाये
मौला को इसाँ से शिकायत हो न जाये
छोड़ दे अपनी जालिमाना हरकतें अब
कहीं ये धरती ही नदारत हो न जाये।।

-- गोपाल कृष्ण शुक्ल

{ ९१९ } {April 2015}





सूनसान हैं फ़िज़ायें मौसम उदास है
दूर है मेरी गज़ल इन्तज़ार पास है
कोई जा कर कह दे मेरी नाजनीं को
टूटी नहीं अभी मिलन की आस है।।

-- गोपाल कृष्ण शुक्ल

{ ९१८ } {April 2015}




हम जहाँ सर झुका कर बैठ गये
आप वहीं पास आकर बैठ गये
राहे - मोहब्बत में क्या बतायें
आप से दिल लगाकर बैठ गये।।

-- गोपाल कृष्ण शुक्ल

{ ९१७ } {April 2015}





बाट जोह रही पिया की, मैं तड़पूँगी वो तड़पायेगा
चाँद आसमाँ से आकर जब दरीचे में रुक जायेगा।

-- गोपाल कृष्ण शुक्ल

Wednesday, July 1, 2015

{ ९१६ } {April 2015}




खुदा की रहमत है ये ज़िन्दगी यूँ ही जिये जा
अच्छे-बुरे की पहचान तो जमाना कराता है।

-- गोपाल कृष्ण शुक्ल

{ ९१५ } {April 2015}





राह मुश्किल थी मगर अब आसान हो गई
अजनबियों के शहर से अब पहचान हो गई।

-- गोपाल कृष्ण शुक्ल